boltBREAKING NEWS

योजनाओं का लाभ समय पर मिले किसानों कोः गायत्री त्रिवेदी

योजनाओं का लाभ समय पर मिले किसानों कोः गायत्री त्रिवेदी

रायपुरl विधायक गायत्री त्रिवेदी ने बुधवार को सगरेव ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संचालक मण्डल के सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुये आहवान करते हुये सभी जनप्रतिनिधियों को अपनी सहकारी समिति की लाभदायकता को बढाने के लिये राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ सदस्य किसानो को दिये जाने की आवश्यकता जताई। साथ ही कस्टम हायरिंग योजना के अन्तर्गत उपलब्ध करवाये गये ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरणो को जरूरतमन्द कृषको को उपलब्ध करवाने की आवश्यकता जताई। ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक मण्डल के सदस्यो को मासिक आधार पर बैठक में भाग लेने एवं समिति की अधिकाधिक लाभदायकता हेतु विभिन्न व्यवसायिक कार्यकलापो को बढाने का आहवान भी किया। उन्होने सभी उपस्थित आगन्तुक सहकार प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी सहकारी समिति के कार्यकलापो में प्रत्यक्ष रूप से भाग लेने, समिति के लेखांकन व अंकेक्षण को समय पर पूर्ण करवाने, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना के अन्तर्गत शीघ्रातिषीघ्र अपनी अपनी समितियो को ऑनलाईन करवाने तथा अल्पकालीन फसली ऋण वितरण के साथ-साथ अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को अपनाते हुये अधिकाधिक लाभप्रदता प्राप्त करने हेतु कहा गया।

*राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डवलपमेन्ट बोर्ड सदस्य रणदीप कैलाश त्रिवेदी* द्वारा सभी उपस्थित संचालक मण्डल के सदस्यों को बधाई देते हुये उपस्थित रायपुर ब्लॉक की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों को रोल मॉडल के रूप में विकसित करने हेतु विभिन्न व्यवसायिक कार्याे को अपनाने तथा कस्टम हायरिंग केन्द्रो के रूप में प्राप्त ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरणो का उचित उपयोग करते हुये अधिकतम किसानो को लाभान्वित करने हेतु कहा गया। समिति के माध्यम से क्षेत्र के न सिर्फ किसानो बल्कि आमजन के लिये भी विभिन्न गतिविधियों में समस्त प्रकार की सेवायें एवं सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया। सभी सहकारी समितियो को सहकारिता के मूल सिद्धान्तो पर आगे बढने की भी आवश्यकता जताई।  कार्यक्रम में ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपस्थित नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवलाल जाट एवं उपाध्यक्ष लादूलाल गुर्जर का अतिथियों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप त्रिवेदी, प्रधान शिवराज सिंह, भींटा जीएसएस अध्यक्ष लादू गुर्जर, मांगीलाल जाट, ईश्वर गुर्जर, मेवाराम गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।